TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शॉर्ट सर्किट होने से लगी छप्पर में आग , गाय ,गेहूं व जरूरी सामान जलकर हुआ राख

फर्रुखाबाद। सजन सिंह चौहान पुत्र रामवीर सिंह चौहान निवासी नगला जैतपुर आज शाम लगभग 5:30 के आसपास शॉर्ट सर्किट होने से छप्पर में आग लग गई।

जिससे छप्पर के नीचे बंधी गाय तथा 5 बोरी गेहूं तथा अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया ।

लगभग ₹100000 का नुकसान हुआ है सजन सिंग ट्रैक्टर से आलू लेकर फर्रुखाबाद मंडी गए हुए थे ।

घर पर छोटे-छोटे बच्चे थे आग जलते देख बच्चों ने शोर मचाया तभी शोर सुनकर ग्रामीण आग की तरफ भागे तथा समर चलाकर पाइप से तथा पानी की बाल्टी से ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गाय मौके पर ही जलकर मर गयी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट