पुनपालपुर के सरकारी वन में तैयार की जा रही है नर्सरी
मेरापुर फर्रुखाबाद । तहसील सदर एवं विकास खंड मोहम्मदाबाद मौजा पुनपालपुर के सरकारी वन में पचास हजार यूकेलिप्टस के पौधे रोप कर नर्सरी का कार्य शुरू किया गया है।
सरकारी वन जिसमें पहले से शीशम , पीपल, बबूलआदि के वृक्ष खड़े हैं । वन की करीब दस बीघा खाली भूमि को तैयार कर वन विभाग ने यूकेलिप्टस , जामुन, अमरूद , नींबू, कटहल केशिया , कंजी , नीम, चिरौंजी आदि के पौधे रोप कर नर्सरी का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वन विभाग को पौधे खरीदने के लिये किसी प्राइवेट नर्सरी में नहीं जाना पडेगा।
बताया गया कि वन विभाग ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव छछौनापुर निवासी रंजीत राजपूत को पचास हजार यूकेलिप्टस के पौधे नर्सरी में तैयार करने का ठेका दिया गया है ।
नर्सरी की देखभाल एवं भराई सिंचाई रंजीत ही करवायेगा।
नर्सरी में पौधे सहेजने के लिए 40 से अधिक नर्सरी मजदूर इस कार्य को कर रहें।
वन विभाग के कांस्टेबल अमित ने बताया कि इस नर्सरी के पौधे रोड के किनारे, सरकारी वनों की भूमि में भूमि में रोपे जायेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मो 8865007133