डीएम ने गांव दौलतपुर चकई में जन चौपाल में प्रधान के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
फर्रुखाबाद
डीएम ने सार्वजनिक शौचालय बनवाने में धांधली के आरोप में प्रधान के खिलाफ f.i.r. के दिए आदेश
अपात्र को प्रधानमंत्री आवास व शौचालय दिए जाने के संबंध में रिकवरी के दिए आदेश
प्रधानमंत्री आवास पाए व्यक्ति के पास पहले से मौजूद है पक्का मकान सरकारी आवास में बांध रहा जानवर
प्रधानमंत्री आवास व शौचालय में मानक के अनुरूप काम ना मिलने पर एसडीएम अमृतपुर को सौंपी जांच
डीएम ने एसडीएम अमृतपुर से कल तक मांगी जांच रिपोर्ट
थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव दौलतपुर चकई का मामला