TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कार्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र निधौलीकलां का किया औचक निरीक्षण

एटा। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने सोमवार को प्रातः 10 बजे खण्ड विकास अधिकारी निधौलीकलां कार्यालय पहुंचकर अचानक औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

डीएम ने सर्वप्रथम ब्लाक निधौलीकलां के निरीक्षण मे पाया कि कार्यालय में एक कर्मचारी को छोड़कर शेष संतोष बाबू पचैरी एडीओआईएसबी, मिथलेश कुमार एडीओ कृषि, चन्द्र प्रकाश दीक्षित एडीओ कृषि, आलोक कुमार सिंह लेखाकार, राजेश्वर सिंह लेखाकार, जितेन्द्र सिंह यादव प्रधान सहायक, विपुल अग्रवाल कनिष्ठ सहायक, गैंदालाल पत्रवाहक, श्रीमती कमला देवी पत्रवाहक, एपीओ राकेश चन्द्र दिवाकर, आपरेटर सत्यवीर, बीटीए नरेन्द्र सिंह, बीएमएम रवीन्द्र कुमार, टीए अरविंद कुमार, मनोज यादव, दिलीप कुमार गुप्ता, अजय दुबे, नेत्रपाल सिंह, अरविंद कुमार अनुपस्थित मिले। 

डीएम ने इस दौरान निर्देश दिए कि समस्त कर्मचारी शासन की मंशानुरूप कार्य करें, साथ ही नियमित समय से अपने पटल पर उपस्थित रहें।

डीएम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र निधौलीकलां  के निरीक्षण के दौरान श्रीमती बृजेश शर्मा एचवी, श्रीमती मुन्नी देवी एचवी, श्रीमती गायत्री यादव एचवी, विनीत कुमार शर्मा एचएस, कमलेश उपाध्याय एचएस, श्रीमती पूजा शर्मा एनसीडी, लालाराम यादव एलटी, अरविंद कुमार एसआईएस, ओमवीर सिंह बीएएम, हेमेन्द्र कुमार, डा0 राहुल यादव, एमओ, डा0 रितु यादव एमओ, डा0 इसरत खान एमओ, डा0 रमेश राजपूत एमओ अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने इस दौरान कोविड-19 के माॅपअप राउण्ड का भी जायजा लेते हुए मौजूद कर्मचारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए।



*डीएम ने इस दौरान* स्वास्थ्य केन्द्र में जेएसवाई वार्ड, एईएफआई कक्ष, मरहम पट्टी कक्ष, शीतश्रंखला कक्ष आदि का जायजा लेकर मौजूद एमओआईसी डा0 शिवम गुप्ता को निर्देश दिए कि अन्य स्टाफ को निर्देशित करें कि समय से समस्त स्टाफ स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद मिलना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट श्रीनिवास राजपूत