दुर्घटना का अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम सिठौली निवासी स्वर्गीय जंगी लाल जाटव के 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र गोपी की सोमवार की रात अंदाज कोल्ड संकिसा के पास भोगांव मार्ग पर दुर्घटना में मौत हो गई थी।
बड़े भाई कुंदन ने मेरापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि मेरा छोटा भाई गोपी सोमवार की रात करीब 8:30 बजे अपने घर से यु पी 76 वी 9112 नम्बर की बाइक व्दारा जनपद मैनपुरी थाना भोगांव ग्राम जसरापुर स्थिति जवान कोल्ड स्टोरेज जा रहा था।
तभी अंदाज कोल्ड संकिसा के पास भोगांव मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए सामने से मेरे भाई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने भाई की तहरीर पर आज्ञात वाहन चालक के विरुध्द मुकदमा पंजीक्रत कर जांच शुरु कर दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट