TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उजाड़ दिया बेसहारा औरत का आशियाना

 जनपद एटा

योगी सरकार में नहीं रुक रही दबंगों की दबंगई। ,

उजाड़ दिया बेसहारा औरत का आशियाना।

मामला जनपद एटा के मारहरा के गांव सुल्तान पुर का ।जहां दबंगों ने एक औरत का रातों रात पूरा घर ढहा दिया । इतना ही नहीं बेसहारा का  घर ढहाकर घर से रुपये और समान भी उड़ा ले गए।


इस बेसहारा का नाम राजकुमारी है जिसका पति नहीं है।

लगभग 15 वर्ष पहले खरीदा था प्लॉट जिस पर बना लिया था राजकुमारी ने अपना घर।




राजकुमारी का कहना है कि कुछ दबंगों ने फैसले के लिए धमकी दी। 

जब राजकुमारी ने फैसले को मना किया तो उजाड़ डाला आशियाना।

विवादित मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बाबजूद भी दबंगों ने यह कृत्य कर डाला।


राजकुमारी न्याय के लिए पहुँची कोतवाली मारहरा।

कोतवाली में दी नामजद दबंगों के खिलाफ तहरीर।

पुलिस ने दिया कार्यवाही का आश्वाशन ।

अब देखना ये है कि इन दबंगों के खिलाफ कब तक करेगी पुलिस कार्यवाही।

कब तक मिल पायेगा राजकुमारी को न्याय।

क्या पुलिस बापस करा पाएगी राजकुमारी का उजड़ा हुआ आशियाना।

रिपोर्ट-RK वर्मा