TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मेकअप टिप्स


  वैलेंटाइन डे प्यार के इजहार का दिन है और इसे यादगार बनाने की तमन्ना हर किसी के दिल में होती है. इस स्पेशल दिन के लिए ऐसी चाहत होना लाजिमी भी है, क्योंकि यही वह दिन है,जो ताउम्र एक मीठी याद बनकर याद आता रहता है. तो फिर न करिए इंतजार और इन ट्रेडी मेकअप टिप्स (Trendy Makeup Tips ) के जरिए इस दिन को खुशगवार बनाने की तैयारी में जुट जाइए.


नो मेकअप लुकः

कहते हैं न जो खूबसूरती सादगी में हो उसका कोई जवाब नहीं है. अगर आपको अधिक मेकअप से परहेज है और आप अपनी सादगी से पार्टनर को कायल करना चाहती है तो आप 'नो मेकअप लुक ट्रेंड को वैलेंटाइन डे पर कैरी कर सकती हैं. इस मेकअप लिए फेस पर कंसीलर और फाउंडेशन का बेस लगाएं. इसके बाद लाइट पिंक कलर का क्रीम ब्लशर, आंखों में लाइट पिंक कलर का क्रीमी आईशैडो और फिर मस्कारा लगाएं. इस लुक को फाइनल टच देने के लिए लाइट शेड लिपस्टिक लगाएं.