TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भैंसों से लदी पिकअप तथा चोरो को पुलिस ने लिया हिरासत में

मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद । कन्नौज जिला के थाना बिशुनगढ़  गांव उमरैंन निवासी संजय तथा रफीक पिकअप पर  5 भैंसे  लादकर सिरौली नकाशे में बेचने जा रहा था 

सुबह लगभग 5:00 बजे नवीगंज बीरपुर मार्ग पर स्थित नगला दडा मैं भैंस चोरों के शक में पिकअप पर रोक लिया तथा गांव वालों ने रफीक तथा संजय को मारपीट कर थाना पुलिस को सूचना दे दी थाना पुलिस ने  भैंसों से लदी पिकअप तथा रफीक तथा संजय को हिरासत में ले लिया है पूछताछ में संजय ने बताया की वह भैंसे खरीदने तथा बेचने का धंधा करता है भैसे लादकर मेले में बेचने जा रहा था  एसआई हरिओम त्रिपाठी ने बताया पूछताछ कर ली गई है भैंसे चोरी की नहीं है दोनों को छोड़ दिया  है

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट