जिलाधिकारी ने मनरेगा द्वारा बनाई गई सड़क का किया लोकार्पण
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद । ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत सिनौंडा पृथ्वी के मजरा रसूलपुर में में डीएम मानवेंद्र सिंह 3:50 पर पहुंचे सर्वप्रथम उन्होंने मनरेगा द्वारा बनाई गई सड़क का लोकार्पण किया।
उसके बाद विनोद पुत्र बेचेलाल का शौचालय चेक किया ।शौचालय में एक ही गड्ढा होने पर सचिव अनुपम बाजपेई को फटकार लगाई तथा कहा की एक गड्ढे वाले शौचालय को पूरा पेमेंट कैसे कर दिया गया इसके बाद गिरेंद्र सिंह का प्रधानमंत्री आवास देखा तथा सचिव से कहा मानक के अनुरूप आवास नहीं बनाए गए हैं
इसके बाद शशि पत्नी लंकुश का भी आवास देखा उसके बाद रसूलपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में चौपाल में ग्राम पंचायत में विद्युत बिल अधिक बकाया होने पर नाराजगी व्यक्त की इस पर ग्रामीणों ने बताया गांव में सन 2019 में बिजली कनेक्शन हुए हैं और एक ₹100000 बिल आ रहा है इस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता से निस्तारण को कहा मोहम्मदाबाद सीएससी प्रभारी डॉक्टर सौरभ कटियार मातृ वंदना योजना के बारे में नहीं बता पाए तथा क़िस्तों के बारे में नहीं बता पाया
इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की तथा कहा योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी करिए नहीं तो कार्यवाही करूंगा एनम मंजू सिंह गर्भवती महिलाओं के बारे में नहीं बता पाए इस पर डीएम ने एनम को जमकर हड़काया ग्रामीणों ने बताया कि सहसपुर ने 8 साल से पीएससी चालू नहीं है इस पर सीएससी प्रभारी डॉ सौरभ कटियार ने बताया कि लखनऊ के कंपनी पीएसी बना रही है अभी तक हैंडोवर नहीं हुई है
गांव में कोटेदारों के बारे में पूछा 1993 से कोटा रामपाल के पास है गांव वालों ने बताया कि कोटा सही से बांटते हैं गांव में दो नलकूप हैं दोनों खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की ग्रामीणों ने शिकायत की की खीमसेपुर पशु अस्पताल 1 साल से बंद है तथा गांव में पशुओं का टीकाकरण भी नहीं हुआ पशु प्रसार अधिकारी प्रशांत जायसवाल कभी भी गांव में टीकाकरण करने नहीं आते हैं डीएम ने प्रशांत जायसवाल को जमकर हड़काया तथा कहा प्रत्येक गांव में टीकाकरण होना चाहिए डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि गांव चकबंदी में लगा हुआ है जल्द से जल्द चकबंदी के कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए गांव में 10 परिवार वालों को कन्या सुमंगला का लाभ मिल रहा है
तथा गांव में 4 आंगनवाड़ी सेंटर हैं डीएम मानवेंद्र सिंह ने विद्यालय के अध्यापकों को बुलाया तथा प्रधानाध्यापक वीरभान सिंह से पूछा कि विद्यालय में किस प्रकार पढ़ाई होती है इस पर वीरभान सिंह ने बताया कि मोहल्ला पाठशाला तथा दीक्षा ऐप से पढ़ाई हो रही है थी विद्यालय में सहायक अध्यापक वीना चौहान तथा अंजना है इस मौके पर एसडीएम सदर अनिल कुमार एडीओ पंचायत बिना चौहान तथा खंड विकास अधिकारी राजबहादुर डीडीओ दुर्गा दत्त शुक्ला तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट