मंडलायुक्त ने जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना, थाना मलावन का किया औचक निरीक्षण
एटा । अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्य, निर्माण कार्य में युद्ध स्तर पर तेजी लाए जाने के दिए निर्देश।
एटा। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को सर्वप्रथम थाना मलावन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान थाना प्रभारी को निर्देश दिए तहसील दिवस में थाने से संबंधित प्राप्त होने वाले शिकायती पत्रों को थाना समाधान दिवस के दौरान निस्तारित किया जाए। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की बात सुनी जाए, जिससे जनता को लगे कि उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं हो रहा है और उनकी समस्या का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जा रहा है। पंचायत चुनाव नजदीक है इसलिए थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।
मंडलायुक्त ने जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना के निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर राजेंद्र सिंह एवं दुसान कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में परियोजना का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने इस दौरान बॉयलर एनडीसीटी 220केवी के स्विच यार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान प्लांट के ड्राइंग को देखा, तत्पश्चात दुसान कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परियोजना से जुड़े अधिकारियों आदि के साथ एक बैठक की। उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए कि जवाहरपुर के लिए रेलवे एलाइनमेंट में आने वाली समस्त भूमि का बैनामा कराने में आ रही समस्याओं का अतिशीघ्र निदान किया जाए।
मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओ पर समीक्षा बैठक कर जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों में युद्ध स्तर पर तेजी लाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्धारित 14 पैरामीटर पर कायाकल्प कार्य हर हाल में 15 मार्च तक पूर्ण कराया जाए। पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 विभा चहल, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा, एएसपी ओपी सिंह, एएसपी राहुल कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीवीओ एसपी सिंह, चीफ इंजीनियर राजेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान, डीएसटीओ रमेश चंद्र सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट श्रीनिवास राजपूत