एक ही परिवार के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत साथी घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद । गंगा स्नान जाते समय सड़क हादसे में युवक पुरुषोत्तम राजपूत व टीटू राजपूत की मौत हो गई ।
![]() |
पुरुषोत्तम राजपूत थाना मेरापुर के गांव पुनपालपुर निवासी ज्ञान सिंह का 18 वर्षीय पुत्र था।
जबकि टीटू भी इसी गांव के रामनरेश राजपूत का 19 वर्षीय पुत्र था।
और घायल रंजन राजपूत भी उपरोक्त गांव के रहने वाले ओंकार सिंह का पुत्र है़।
तीनों युवक बीती रात 9.30 बजे बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान करने पांचाल घाट फर्रुखाबाद जा रहे थे।
जब बाइक सबार युवक मेरापुर थाने के ग्राम हमीरखेड़ा के सामने से गुजर ही रही थी कि तभी अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर लगने से तीनों लोग गम्भीर घायल हो गए।
थाना मेरापुर के सिपाही अखिलेश कुमार जादौन ने तीनों घायलों को रात 12.20 बजे लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
जहां डॉक्टर ने पुरुषोत्तम व टीटू को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलते ही परिजन भी लोहिया पंहुच गये। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल रंजन को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रंजन अपनी बाइक से दोस्तों को लेकर जा रहा था।
पुरुषोत्तम की सगाई हो चुकी है। उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। पुरूषोत्तम व टीटू एक ही परिवार के थे।
उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर पंचनामा भरवाकर युवकों के शवों को पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
परिजनों ने काली नदी संकिसा पुल के पास शवों का दाह संस्कार कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट