TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिला पाल महासभा की मासिक बैठक नंद गांव में हुई संपन्न

मोहम्मदाबाद।  जिला पाल महासभा की मासिक बैठक का आयोजन नंद गांव मरहला धीरपुर चौराहा मोहम्मदाबाद के पास में आयोजित की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री कालिका प्रसाद जी ने माता अहिल्या बाई होलकर जीके चित्र पर माल्यार्पण  और दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की

जिसमें कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई राजेपुर ब्लाक अध्यक्ष शिव चरण सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाल एडवोकेट मोहम्मदाबाद ब्लाक अध्यक्ष कमलेश पाल का जिला उपाध्यक्ष राम सिंह पाल जी ने   माला पहनाकर स्वागत किया और बैठक में तय किया गया कि आने वाले पंचायत चुनाव में जिला पाल महासभा  30  जिला पंचायत क्षेत्रों में प्रत्याशियों को अपना समर्थन देगी जिला कोषाध्यक्ष सोबरन सिंह पाल ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया और बताया कि आने वाले होली मिलन समारोह मैं पाल समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर दयाराम पाल महामंत्री  कैप्टन के एस पाल भंवर सिंह पाल अनिल पाल कार्यकारी अध्यक्ष बाबूजी शिव प्रताप सिंह मुख्य सलाहकार जिला मीडिया प्रभारी त्रिलोकी नाथ शास्त्री(टी एन पाल)  पंकज पाल मंच का संचालन वीर बहादुर सिंह ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट बसारत की रिपोर्ट