डीएम-एसपी ने शहीद कौशलेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद। चौरी चौरा कांड शताब्दी समारोह में आज जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर युद्ध में शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
चौरी चौरा कांड शताब्दी समारोह में पहुंचे जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ जिला सैनिक कल्याण बोर्ड फतेहगढ़ मेें शहीद कौशलेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
जहां वन्दे मातरम गायन कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य,अपर उप जिलाधिकारी सदर,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट