एच0एस0 लाॅ काॅलेज एटा में विधिक सहायता क्लीनिक का हुआ शुभारंभ
एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष, न्यायाधीश मृदुलेश कुमार सिंह द्वारा 19 मार्च को एचएस लाॅ काॅलेज एटा में विधिक सहायता क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। उन्होंने इस दौरान उपस्थित लाॅ काॅलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लीगत एड क्लीनिक के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य काॅलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कानून की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है ताकि वे अपने माध्यम से जरूरतमंदों को भी विधिक जानकारी दे सकें तथा जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वे विद्यार्थी इस विधिक सहायता क्लीनिक के माध्यम से कप्यूट व विधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी मामलों में चाहे क्रिमिनल केस हो या सिविल केस हो या रेवेन्यू निशुल्क कानूनी सहायता मिलती है, आमजन कई बार जानकारी के अभाव में भटकते रहते हैं तथा अपने विधिक अधिकारों को नहीं समझ पाते है। गरीब महिलाओं, बच्चों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदन करने के उद्देश्य से यह लीगत एड क्लीनिक की स्थापना की गई है। समाज के गरीब व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों एवं निसहाय को सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनपद एटा में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण कार्य कर रहा है तथा इसी उद्देश्य से क्लीनिक की स्थापना की जा रही है।
सचिव द्वारा बताया गया कि 10 अप्रैल शनिवार को जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा हहै। सचिव श्रीमती साधना गुप्ता ने कोविड-19 से बचने के लिए अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु अपील की। उन्होंने कहा कि अपने हाथों को साबुन से धोयें, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
इस अवसर पर अनिल कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सौरभ कुमार वर्मा सीडि सिविल जज, डा0 मद मोहन चतुर्वेदी प्राचार्य आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़