योगी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होनें के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व जनप्रतिनिधियों नें सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ
फर्रुखाबाद। योगी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होनें के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व जनप्रतिनिधियों नें सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारें में अवगत कराया गया।
फतेहगढ़ के डीएम कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लगी विकास प्रदर्शनी विभिन्न विभागों के साथ-साथ लोकल प्रोडेक्टस के स्टाॅल लगाये गये ।
जिसका डीएम-एसपी नें विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता आदि नें अवलोकन किया। प्रदेश सरकार की चार वर्ष के शुभ अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत-प्रमाण पत्र व प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास की चाबी भेंट कर लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी नें कहा कि प्रदेश सरकार ने चार वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है।
जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायकों नें अपने विचार व्यक्त किये।
राज्य महिला आयोग सदस्य मिथिलेश अग्रवाल, डॉ० रजनी सरीन, कुलदीप गंगवार, भूदेव राजपूत, दिनेश कटियार, सीडीओ एम० अरुन्मोली, सीएमओ वन्दना सिंह के साथ ही जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला, पीडी राजमणि वर्मा, जिला प्रोवेशन अधिकारी भारत प्रसाद आदि रहे। संचालन सचिन सिंह नें किया।
नेटवर्क ना आने से सजीव प्रसारण पर बार-बार लगा ब्रेक
सीएम योगी लखनऊ में कार्यक्रम कर रहे थे जिसका सजीब प्रसारण होंना था। लेकिन नेटवर्क कमजोर आनें से कायदे से सजीब प्रसारण नही हुआ। जिसके बाद मजबूरन सजीब प्रसारण को बीच में ही बंद कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा। नेटवर्क सही ना आने से भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर नें नाराजगी भी व्यक्त की।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़