छीना झपटी में चली गोली अधेड़ घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद । एक ट्यूबेल पर शुक्रवार की रात शराब के नशे में झींनाझपटी में तमंचे से गोली चल गई गोली अधेड़ सत्यप्रकाश के सीने में लगी गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने उपचार के लिये उसे लोहिया में भर्ती करवाया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नदौरा निवासी सत्यप्रकाश पुत्र अतर सिंह 50 वर्षिय शुक्रवार को गेहूं की फसल में पानी लगाने के लिये एक ट्यूबेल पर गया था जहां पहले से कुछ मौजूद थे इन्हीं लोगों के साथ सत्यप्रकाश ने शराब पी फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बड़ गया कि तमंचे खिच गये इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई।
गोली सत्यप्रकाश के सीने में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस को बिना सूचना दिये बगैर ही अधेड़ को परिजन लोहिया अस्पताल में उपचार के लिये ले गये।
हालत गम्भीर होने पर चिकित्सक ने सत्यप्रकाश को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया। परिजन वहां न ले जाकर शहर के ही एक अस्पताल में घायल का इलाज करवा रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट