कब्रिस्थान की ज़मीन में खुदाई के दौरान 70 बर्ष पूर्ब दफनाया गया मुर्दा निकला
शमसाबाद फर्रूखाबाद। कब्रिस्थान की ज़मीन में खुदाई के दौरान 70 बर्ष पूर्ब दफनाया गया मुर्दा निकला चालक जेसीबी मशीन सहित बापस लौटा मुस्लिम समाज के लोगो का सैलाब उमड़ा कहा बर्षो पुराना कब्रिस्थान है
इस ज़मीन पर कब्जा नही करने देंगे जानकारी के अनुसार बिकास खंड शमशाबाद जहा शनिवार को जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान निकले मुर्दे को देख लोगो मे हड़कंप मच गया
देखते ही देखते यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी कुछ ही समय मे बहा जाती विशेष समुदाय के लोगो की भीड़ उमड़ने लगी जानकारी में बताया गया है शमसाबाद स्थित कोर्ट मस्जिद जहा कब्रिस्तान की जमीन जहा कुछ लोगो द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी
खुदाई के दौरान लगभग 70 साल पुराना मुर्दा निकला जो कफन में लिपटा हुआ था बताते है मोहल्ला कोट की मस्जिद के सामने कुछ अज्ञात लोग उक्त जमीन पर कब्जे के लिए जेसीबी से खुदाई कर रहे थे खुदाई के दौरान अचानक पुरानी कब्र निकली कब्र देखते ही जेसीबी चालक घबरा गया औऱ काम बंद कर वापस लौट गया कब्र निकलने की जानकारी जब कस्बे के लोगो को हुई तो यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी
खबर के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो मे असलम खान ताज मोहम्मद शहजाद खा सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे