समाज में नफरत का जहर खोलने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ एकता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष शमसाबाद को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग करते हुए
फर्रुखाबाद। शमशाबाद ।समाज में जहर घोलने वालों को जेल की सलाखों में भेजा जाए जानकारी के अनुसार शनिबार को नागरिक एकता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर खुश नवाज द्वारा वसीम रिजवी के खिलाफ धार्मिक भबनाओ को ठेस पहुचाये
जाने को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की जानकारी के अनुसार शमसाबाद नगर में जिला अध्यक्ष डॉक्टर खुश नवाज खान ने अपने एक बख्तब्य में कहा वसीम रिजवी देश में संप्रदायिक उन्माद कराकर अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ है
जो कि प्रति विश्व में एक ज्ञान सम्मान है इस्लाम के दुश्मन वसीम रिजवी पूर्व चेयरमैन सिया शेड्यूल बोर्ड के द्वारा निजी चैनल में कुरान शरीर को 26 आयते को बदलने को लेकर आपत्ति जनक बयान दिया था
जिसका हम लोग विरोध करते हैं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सरकार नफरत फैलाने के जुर्म में जेल भेजें रिपोर्ट में संगठन से जुड़े रिजवान मुनीम खान शाहिद अली शाहरुख खान जागीर सिद्दीकी इंतजार जय गम का सहीम खान मोहम्मद जमा आदि लोग उपस्थित रहे इस दौरान प्रभारी थनाध्यक्ष शमसाबाद को शिकायती पत्र भी दिया गया। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया शिकायती पत्र उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत की रिपोर्ट