TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

संकिसा पुरातत्व की जमीन से किया गया सैकडों ट्राली अवैध खनन नहीं हुई कार्यवाही

मेरापुर फर्रुखाबाद। संकिसा पुरातत्व की जमीन से सैकड़ों ट्राली अवैध खनन कर भराव ले जाया गया।

प्रार्थना पत्र मिलने के बावजूद भी थाना अध्यक्ष ने  इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की है। 

शिकायतकर्ता उप जिला अधिकारी अनिल कुमार, जिला अधिकारी मानवेंन्र्द सिंह से भी खनन माफिया पर कार्यवाही कराए जाने के लिए  गुहार लगा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

संकिसा भगवान बुद्ध के बहर कोट नामक टीले से खनन माफिया ने विगत 17 ,18 मार्च की रात को जेसीबी से खुदाई कर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी भराव के लिए ले जाई गई है।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव संकिसा निवासी ललित दीक्षित पुत्र रामाधीन ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरे ही गांव के ही निवासी  धर्मेंद्र दीक्षित पुत्र पंचप्रकाश ने विगत 17 ,18 मार्च की रात मजरा संकिसा के बरहकोट नामक टीले से जेसीबी द्वारा अवैध खनन कर सैकड़ों ट्राली मिट्टी भराव के लिए ले गये। धर्मेंद्र ने संकिसा स्थित अंदाज गोल्ड के सामने अपने निर्माणाधीन मकान में डलवाई है।

ललित दीक्षित के खेत से ट्रैक्टर ट्राली एवं जेसीबी निकाली गई जिससे ललित के खेत में खड़ी मूंगफली की फसल रौंद गई। 10 डिसमिल खेत में मूंगफली की फसल चौपट हो गई है।मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है उचित कार्यवाही की जायेगी। 

क्षेत्रिय लेखपाल अजय शुक्ला ने बताया कि खाता नम्बर 1320 से खनन हुआ है वह जमीन एक कठेरिया के नाम है जो भूमिधर है। 

वह कुल पांच बीघे का नम्बर है आधा बंजर है और आधा कठेरिया के नाम है।

फिर भी शील्ड में देखकर बतायेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट