TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने बी0आर0सी0, कायमगंज में दीप प्रज्वलित कर दिव्यांग छात्र/छात्राओं हेतु उपकरण वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

कायमगंज फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी ने दिव्यांग छा़त्र/छात्रा अर्जुन को ट्राई साइकिल, प्रियंका को श्रवण यंत्र, अंशबाबू को रोलेटर, आसना को ट्राई साइकिल, प्रियंका को ब्रेलकिट, ईशु को व्हील चेयर एवं विशाल को ट्राई साईकिल आदि उपकरण वितरित किए। 

उपकरण वितरण कर सभी छात्र/छात्राओं को बधाई/बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आज उपकरण वितरण कैम्प में एलिम्को के माध्यम से 170 दिव्यांग छात्र/छात्राओं को दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे। 

उपकरण के उपयोग से दिव्यांग बच्चों के जीवन में अवश्य ही परिवर्तन आएगा। 

उन्होंने कहा कि आगे भी दिव्यांग छात्र/छात्रा अच्छी शिक्षा प्राप्त करते रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि आज कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे अपने आपको दिव्यांग समझकर अपना मनोवल न नीचा करें। 

काफी ऐसे उदाहरण है जिन्होंने दिव्यांग रहते हुए भी काफी ऊॅचाईयों को छुआ है और सफल हुए है। दिव्यांग उपकरण वितरण का अच्छा कार्यक्रम कराने पर शिक्षा विभाग की टीम को साद्वाद दिया। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट