नगर मजिस्ट्रेट ने डिस्पोजल की गोदाम में की छापेमारी, मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद । शनिवार को अचानक हड़कंप मच गया जब दलबल के साथ नगर मजिस्ट्रेट नें प्रबंधित डिस्पोजल की गोदाम में छापेमारी कर दी। जिसके बाद गोदाम से भारी मात्रा में डिस्पोजल बरामद हुए। जिन्हें कब्जे में ले लिया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घमंडी कूंचा निवासी गौतम पुत्र विष्णु गुप्ता की लिंजीगंज में गोदाम नंबर 6 के निकट एक गोदाम है।
जिसमे शनिवार दोपहर बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय नें भारी दल-बल के साथ छापेमारी की। जिससे हड़कंप मच गया।
गोदाम से दो ट्रक दो ट्रैक्टर एक नगरपालिका का डंपर भरकर डिस्पोजल बरामद हुआ। जिसे पालिका क कब्जे में दे दिया गया। भारी मात्रा में डिस्पोजल बरामद होनें से व्यापारियों में भी हड़कंप है। व्यापारी विष्णु गुप्ता और छोटे नें अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों को बेबजाह परेशान किया जा रहा है। वहाँ क्यों कार्यवाही नही होती जहाँ डिस्पोजल बनता है। त्यौहार के टाइम व्यापारी क्या आत्महत्या कर ले। व्यापारी नेता कमलेश गुप्ता का कहना है कि अपने तरीके से कार्यवाही करेंगे। व्यापारी के पास सभी सामान के पक्के बिल हैं। भारी मात्रा में व्यापारी की गोदाम में डिस्पोजल बरामद होनें से व्यापारियों में भगदड़ मच गई । वहीं नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें कहा कि अभी तो केबल ट्रेलर था पिक्चर अभी बांकी है।
अतिक्रमण पर भी नगर मजिस्ट्रेट सख्त
नगर मजिस्ट्रेट नें व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि सभी व्यापारी अपना अतिक्रमण हटा लें। दुकान के बाहर कोई सामान नही लगेगा। जो भी ग्राहक आयेगा वह दुकान के भीतर से सामान खरीदेगा। रंग बेंचने वालों को हिदायत दी कि कोई भी व्यापारी कैमिकल युक्त रंग नही बेंचे नही तो कार्यवाही होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट