TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने किया करोना वरियर्स टीम का सम्मान वा समापन समारोह

फर्रुखाबाद।  करोना वैश्विक महामारी के समय जिला प्रशासन  और सामाजिक संगठनों के द्वारा फर्रुखाबाद में जो टीम तैयार की गई थी 

उस टीम का सम्मान समारोह नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद कीओर से किया गया मुख्य अतिथि के रूप  श्रीमती  वत्सला अग्रवाल जी  ओर विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशाषी  अभियंता श्री रविन्द्र कुमार ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की है

 समापन समारोह का आयोजन टाउन हॉल स्थित नगर पालिका के हाल में में किया गया 

जिसमें पालिका अध्यक्ष जीने सभी कोरोनावरियर्स  की प्रशंसा और बधाई भी दी कि आने वाले वक्त में यह टीम समाज और राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट परिणाम दिखाई देंगे 

खासकर करोना वरियर्स  में जो महिला शक्ति की भी सराहना की गई इस मौके पर टीम लीडर करो ना वरियर्स  फर्रुखाबाद शिवम् दिक्षित जी टीम लीडर  करो ना वॉरियर्स फतेहगढ़ रिन्की यादव अनमोल दिक्षित  जी अनुराग कनौजिया हर्ष दुबे सँजीव बाथम  शिवम कुमार अमित प्रकाश मंच का संचालक वैभव सोमवंशी ने किया।

ब्यूरो  रिपोर्ट बसारत की रिपोर्ट