आज रविवार 14 मार्च 2021 को खुशी उन्नति केंद्र की चंडीगढ़ की शाखा के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी की तरफ से बड़ माजरा की कॉलोनी में गरीब बच्चों की फ्री पढ़ाई लिखाई शुरू की गई।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़
आज रविवार 14 मार्च 2021 को खुशी उन्नति केंद्र की चंडीगढ़ की शाखा के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी की तरफ से बड़ माजरा की कॉलोनी में गरीब बच्चों की फ्री पढ़ाई लिखाई शुरू की गई। सभी बच्चों को कॉपी पेंसिल भी बांटी गई और और उनको
पढ़ाया भी गया इसी के साथ उन बच्चों के साथ कुछ खेल एक्टिविटी भी की गई ताकि बच्चे पढ़ाई से तंग ना आए बल्कि उनका मन अच्छे से पढ़ाई में लगे और बच्चों को लगे कि अगर वह पढ़ाई करेंगे तो उसके बाद उनको खेलने का मौका भी मिलेगा इसी प्रोग्राम के तहत जितेंद्र जी के साथ बलबीर कौर जी एडवोकेट अमनदीप कौर जी और चरणजीत कौर जी उपस्थित रहे।