मेरापुर । थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार ने थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम पखना निवासी देवीदयाल पुत्र श्री राम, आशीष पुत्र सदानंद ,व सिलसंडा निवासी हाकिम सिंह पुत्र रामऔतार एवं नगला सबल निवासी उमेश पुत्र खुशीराम को वारंट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ।
उपरोक्त वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया।