TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वापस घर आ रहे युवक की मौत साथी घायल

मेरापुर फर्रुखाबाद।  बीती रात बाइक सवार सौरभ वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई साथी नन्हे वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

सौरभ वर्मा मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी दिनेश चंद्र वर्मा का 35 वर्षीय पुत्र था घायल साथी नन्हे वर्मा इसी गांव के रहने वाले अशोक कुमार वर्मा का पुत्र है।

बुधवार की शाम सौरभ अपने साथी नन्हे के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से नीवकरोरी गया था सौरभ देर रात्रि वापस घर आ रहा था जब वह नगला सूदन मोड पर पंहुचा ही था कि तभी उसकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे सौरभ और उसका साथी नन्हें गम्भीर रूप से घायल हो गया और बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल ले गए लोहिया में बुधवार की रात सौरभ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

घायल नन्हे के परिजन उसका अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।मेमो सूचना पर लोहिया पहुंचे संकिसा चौकी इंचार्ज श्याम बाबू ने शव का पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सौरभ अपने भाई गौरव और चंदन से बडा था। सौरभ अपनी पत्नी रानी और 10 वर्षीय पुत्र आयुष एवं एक 5 वर्षीय पुत्र को छोड़ गया।

मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट