कायमगंज : अज्ञात अधेड़ की हत्या कर फेंका गया शव मिलने से सनसनी
कायमगंज फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में गेहूं के खेत में प्लास्टिक के बोरे में शव मिलने से सनसनी दौड़ गयी। सूचना पर पुलिस हरकत में आयी और जांच पड़ताल में जुट गयी है।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के कायमगंज आलीगंज मार्ग स्थित बरखेड़ा रोड शिवरई वरियार के नहर के सामने अंजुम निवासी सुभानपुर गढ़ी के गेहूं के खेत मे प्लास्टिक की बोरी मे बंद शव पड़ा पाया गया। शव पाये जाने की सूचना पर सनसनी फैल गयी और आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
शिवरई वरियार के संजीव यादव ने कायमगंज कोतवाली पुलिस को शव पाये जाने की जानकारी दी। सूचना पाते दी कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा, कार्यवहाक इंस्पेक्टर जयंती लाल गंगवार, वरिष्ठ एसएसआई सन्तोष कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार भारती, कांस्टेबिल जय कुमार, राहुल एन्जिल, मातादीन सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा।
ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट