TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

इंदौर कोरोना संडे लॉकडाउन फिर भी 477 नए पॉजिटिव मिले..

इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। शहर में मंगलवार को कोराना संदिग्ध 4256 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 477 मरीज पाजिटिव आए। अब तक 8 लाख 99 हजार 659 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। फिलहाल 2240 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। 

मंगलवार को 411 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर गए। मंगलवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। अब तक शहर में 947 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की 80 टीमों ने मंगलवार को 2993 लोगों को टीका लगाया। मंगलवार को सिर्फ निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण हुआ। इस वजह से टीका लगवाने वालों की संख्या कम रही है। इस दिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1559 लोगों को टीका लगाया गया। 

वहीं 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमार 1559 लोगों को टीका लगा। मंगलवार को 263 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली और 86 को दूसरी व 34 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली और आठ को दूसरी डोज लगी।

ब्यूरो  रिपोर्ट सोनी राजपूत की रिपोर्ट