चोरों ने इफको बिक्री केंद्र केंद्र से लाखों रुपए कीमती खाद दवाएं व मक्के का बीज चुराया
फर्रुखाबाद । चोरों ने बीती रात इफको खाद बिक्री केंद्र से लाखों रुपए कीमती खाद कीटनाशक दवाएं एवं मक्का का बीज चुराया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम रानीगढ़ में इफको खाद का बिक्री केंद्र है जिस पर इसी गांव के राहुल कुमार वर्मा सेल्समैन की नौकरी करते हैं। बीती रात चोरों ने इफको बिक्री केंद्र का शटर तोड़ दिया चोर बिक्री केंद्र से लाखों रुपए कीमती सामान निकाल ले गए।

ब्यूरो रिपोर्टर बशारत की रिपोर्ट