TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

चोरों ने इफको बिक्री केंद्र केंद्र से लाखों रुपए कीमती खाद दवाएं व मक्के का बीज चुराया

फर्रुखाबाद । चोरों ने बीती रात इफको खाद बिक्री केंद्र से लाखों रुपए कीमती खाद कीटनाशक दवाएं एवं मक्का का बीज चुराया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम रानीगढ़ में इफको खाद का बिक्री केंद्र है जिस पर इसी गांव के राहुल कुमार वर्मा सेल्समैन की नौकरी करते हैं। बीती रात चोरों ने इफको बिक्री केंद्र का शटर तोड़ दिया चोर बिक्री केंद्र से लाखों रुपए कीमती सामान निकाल ले गए। 

सेल्समैन राहुल कुमार ने बताया कि चोर गोदाम से 54000 रुपये कीमती यूरिया खाद की 200 बोरी, 80 हजार रुपए कीमती मक्का बीज की 8 बोरी, 50 हजार रुपए कीमती कीटनाशक दवाएं एवं बिक्री के 11 हजार रुपये चुरा ले गए। चोर दुकान में करीब 80 खाद की बोरी छोड़ गए सूचना दिए जाने पर थाने के उपनिरीक्षक सोमबीर सिंह ने मामले की जांच पड़ताल की है। अनुमान लगाया गया है कि चोर किसी बड़े वाहन से ही खाद बीज की बोरियां ले गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्टर बशारत की रिपोर्ट