किशोरी का फोर व्हीलर सवार कर ले गए अपहरण मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद । अपहरणकर्ता एक किशोरी का अपहरण कर ले गया। पुलिस ने किशोरी के भाई की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र गांव नगला सूदन निवासी अनुज राजपूत पुत्र भैयालाल ने गांव के ही अरुन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश व उसके दो आज्ञात साथियों के विरुध्द बहन रेवती का अपहरण कर लेने का मेरापुर थाने में मुकदमा पंजीक्रत कराया है।
थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक अनुज की 17 वर्षिय बहन रेवती विगत 5 मार्च की सुबह दस बजे खेतों की ओर शौच करने गई थी तभी अरुन शर्मा अपने दो आज्ञात साथियों के साथ रेवती का जबर दस्ती अपरहण कर ले गया । रेवती को काफी देर तक तलाश किया गया तब पता चला कि अरुन शर्मा व उसके दो आज्ञात साथी रेवती को फोर व्हीलर वाहन से मोहम्मदाबाद की ओर ले जा रहे थे तब गांव के जयचन्द के बेटे ने देखा है।
प्रकरण की जांच संकिसा चौकी इंचार्ज श्यामबाबू कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट