TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सरकार के चार साल हुए पूर्ण भाजपा नेताओं ने गिनाईं उपलब्धियां


फर्रुखाबाद ।  

उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किसान मेला एवं प्रदर्शनी में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान योजनाओं को दिखाया गया इसी के साथ बच्चों को पोषक आहार वितरित हुआ, साथ ही कई किसानों को विभिन्न कृषि उपकरणों में मिली सब्सिडी के प्रमाण पत्र वितरण किये गए, किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 4 साल में किसानों के लिए कार्य पर प्रकाश डाला और सरकार के द्वारा चलाई जा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वाहन किया।








इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमृतपुर श्री अनुराग सिंह, मंडल अध्यक्ष सलेमपुर श्री स्वदेश त्रिवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेपुर श्री विभवेश सिंह , परियोजना निदेशक ,खंड विकास अधिकारी ,जिला आलू अधिकारी ,सहित अनेक कार्यकर्ता व किसान भाई साथ मे उपस्थिति रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट