दोस्त की बरात में आया युवक गायब परिजन परेशान
मेरापुर फर्रुखाबाद ।
अपने दोस्त की बारात में आया युवक दिनेश चंद्र उर्फ लालू जाटव गुम हो गया जिससे परिजन परेशान है।
लालू जनपद कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ ग्राम रामा खेड़ा निवासी छोटेलाल का 32 वर्षीय पुत्र है।
लालू पडो़सी गांव सराय गोपाल नगर वरी निवासी अपने दोस्त विक्रम जाटव (वर) की बरात में विगत 15 मार्च को शामिल हुआ था।
वहां से विक्रम की बारात थाना मेरापुर गांव भाननगर निवासी वधु पक्ष राजू जाटव के घर आई थी।
वर विक्रम वधु वंदना की धूमधाम से शादी हो गई।
और दुल्हा ,दुल्हन सहित बारात 16 मार्च को वापस घर पंहुच गई।
किंतु लालू वापस घर नहीं पंहुचा परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका।
लालू के बडे़ भाई महेश चन्द ने मेरापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए रविवार को तहरीर दी।
तहरीर के अनुसार लालू काला पेंट नीली शर्ट नीले जूते पहने हुए है।
और कहा गया कि लालू दुल्हन वंदना के गांव भाननगर से ही गायब हुआ है।
मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि घटना छिबरामऊ कन्नौज की है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट