TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मक्का की रखवाली कर रहे युवक को अज्ञात लोगों ने कुचल कुचल कर मार डाला

नबावगंज फर्रुखाबाद । खेत की रखवाली करने वाले युवक सत्यराम उर्फ भूरे की बीती रात कुचल कुचल कर हत्या कर दी गई। भूरे थाना नवाबगंज के ग्राम जसमापुर निवासी लज्जाराम का 30 वर्षीय अविवाहित पुत्र था। 
भूरे रात के समय गांव के बाहर मक्के की फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर चारपाई पर लेटता था। भूरे बीती रात खेत की रखवाली करने रात 9 बजे घर से चला गया ।
  शुक्रवार सुबह जब गांव वाले शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गए तब उन्होंने भूरे के कुचले हुए शव को सत्यराम के खेत से 200 मीटर की दूरी पर रामफेरे के गेहूं के खेत में पड़ा देखा।

हमलावरों ने भूरे की चारपाई व बिस्तर को घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर ले जाकर खेत में ही जला दिया।

भूरे तीन भाइयों में बीच का था बड़ा भाई रामनिवास छोटा भाई प्रभुदयाल है। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सोहराब आलम, थानाध्यक्ष अंकुश राघव ने मामले की गहराई से जांच पड़ताल की। दरोगा विद्या शंकर तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
भूरे के भाई रामनिवास ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट