प्रभारी मंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद स्तरीय “विकास पुस्तिका“ का किया विमोचन
एटा। राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग जी की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तर पर जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से लिया गया। प्रभारी मंत्री जी ने कार्यक्रम का विधिवत फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस दौरान जनेश्वर मिश्र सभागार में जनपद स्तरीय “विकास पुस्तिका“ का विमोचन किया गया। तो वहीं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, विधायक वीरेन्द्र सिं लोधी, सत्यपाल सिंह राठौर, संजीव कुमार दिवाकर, डीएम डा0 विभा चहल, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ अजय प्रकाश आदि द्वारा जायजा लिया गया।
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति के तहत कार्य कर रही है। सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराने के साथ-साथ पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरी दी जा रही है। पिछले चार वर्षाें में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में एतिहासिक कार्य किए हैं, जनपद एटा का विकास भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डा0 विभा चहल, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह ने किया। इस दौरान अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, तो वहीं छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर 20 लाभार्थियांे को गोल्डन कार्ड, समाज कल्याण विभाग के 20 लाभार्थियों को वृद्धा पैंशन, 20 लाभार्थियों को पारिवारिक लाभ, 20 लाभार्थियों को विधवा पैंशन के स्वीकृति पत्र, उद्योग विभाग के 08 लाभार्थियों को टूलकिट, दिव्यांगजन विभाग के 05 लाभार्थियों को सहायक उपकरण, 20 लाभार्थियों को पैंशन स्वीकृत पत्र, खाद्यी ग्रामोद्योग विभाग के 05 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष डा0 दिनेश वशिष्ठ, पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह यादव, सुशील गुप्ता, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम सदर अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी नगर राज कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, बीएसए संजय सिंह, डीसी मनरेगा प्रतिमा निमेश, डीएसटीओ रमेश चन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, डीपीओ संजय सिंह, पीओ डूडा ललिता पाठक, एडीआईओ मिथलेश कुमार आदि अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, योजनाओं के लाभार्थीगण आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24 न्यूज़