ख़ुशी उन्नति केंद्र संस्था द्वारा रुपिंदर कौर जी को हरियाणा महिला विंग का महासचिव बनाया गया
जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़
आज ख़ुशी उन्नति केंद्र संस्था द्वारा गांव मंडेबर मे रहने वाली रुपिंदर कौर जी को हरियाणा महिला विंग का महासचिव बनाया गया , रुपिंदर कौर जी किसान यूनियन मे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी है ,
संस्था की हरियाणा महिला विंग की अध्यक्ष हरविंदर कौर जी ने रुपिंदर कौर जी को इस प्रोग्राम मे आकर शुभकामनाएं दी, रुपिंदर कौर जी ने कहा की वो अपने तन मन धन से संस्था के कार्यो को आगे बढ़ाने का काम करेंगी, ख़ुशी उन्नति केंद्र संस्था गरीब बच्चों को भीख माँगने से हटाकर उन्हें पढ़ाई से जोड़ने का काम करती है इसके साथ ही सरकारी स्कूलों की बेहतरी पर भी काम करती है, इस मौके पर सारिका मित्तल, मानसी शर्मा, नूर, अभिषेक, गुरकीरत पारस त्यागी, कशिश, लखविंदर सिंह, राहुल शर्मा मोजूद रहे !