ग्राम पंछी नगला में लगी भीषण आग कई घर जलकर हुए राख
कायमगंज
ग्राम पंछी नगला में लगी भीषण आग कई झोपड़ियां जलकर हुई राख साथ मैं गृहस्ती का सामान व नकदी भी जल गई कुछ पालतू जानवर भी झुलस गए दो बाइक भी जल गई
ओंकार बृजमोहन पातीराम देवेंद्र झोपड़ी बबलू की आटा चक्की रंजीत की बाइक भी जलकर राख हो गए बा तैयार खड़ी गेहूं फसल में भी आग लग गई गली मति रही कि गांव वालों ने सूझबूझ से गेहूं की फसल को जलने से रोक लिया फिर भी कुल गेहूं फसल जल चुकी थी एक डेढ़ घंटे के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक आग भुज चुकी थी