गटर में गिरकर किशोर घायल : वत्सला अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे, मनोज ने खत्म कराया धरना
फर्रूखाबाद
नगर के मुख्य मार्ग के गटर में गिरकर बाइक सवार युवक के घायल होने पर व्यापारी नेताओं ने जाम लगाकर चेयरमैन वत्सला अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाये। कोतवाली के ग्राम खानपुर निवासी युवक बाइक से पिता के साथ नाला मछरट्टा तिराहे से गुजर रहा था तभी वह सडक के बीच खुले गटर के गढ्डे में जा गिरा। पिता ने प्रयास कर बेटे को गटर से बाहर निकाला और उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
इस बात की जानकारी मिलने पर मिश्रा गुट के युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव साथी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होने सडक का निर्माण न करने के विरोध में धरना दिया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नाला मछरट्टा गुदडी होकर पक्का पुल जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच कई गटर खुले है। अंधी नगरपालिका को कुछ दिखाई नही दे रहा है।
गुस्साये व्यापारियों ने नगरपालिका चेयरमैन वत्सला अग्रवाल मुर्दाबाद, वत्सला इस्तीफा दो आदि के नारे लगाकर नगरपालिका अधिकारियों पर भडास निकाली। सभासद रफी अंसारी ने धरने की जानकारी चेयरमैन पति मनोज अग्रवाल को दी। श्री अग्रवाल के निर्देश पर नगरपालिका के सफ ाई नायक विनय कश्यप, लिपिक विजय शुक्ला आदि लोग मौके पर पहुंचे।
सभासद रफी अंसारी के साथ ही सभासद अनवर उर्फ बबलू ने भी धरना खत्म करने के लिये मनाया और उन्हे बताया कि इस मार्ग का टेंडर हो गया है, शीघ्र ही सडक बनने वाली है। व्यापारी चेयरमैन वत्सला अग्रवाल को बुलाने की मांग पर अड गये। तब पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होने व्यापारियों से एक अप्रैल से सडक का निर्माण कार्य शुरू कराने का वायदा किया। तब अंकुर श्रीवास्तव ने यह बात लिखकर देने को कहा।
मनोज अग्रवाल ने तुरंत ही लिखकर दिया कि अगवत कराना है कि नाला मछरट्टा से गुदडी रोड, पक्का पुल सडक का निर्माण एक अप्रैल से अवश्य नगरपालिका द्वारा चालू करवा दिया जायेगा। लिखित मिल जाने पर व्यापारी खुश हो गये, उन्होने धरना खत्म कर दिया। अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि धरना स्थल से सिटी मजिस्ट्रेट ने निकलने का प्रयास किया लेकिन उन्हे वहां से नही निकलने दिया। अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि गटर में गिरने से किशोर के सिर में 7 टांके आये है।
पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट को निकालने की बहुत कोशिश की। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि यदि एक अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो पुनः आंदोलन किया जायेगा। मनोज अग्रवाल ने घायल किशोर का इलाज कराने का भी आश्वासन दिया है।