भावी जिला पंचायत सदस्य ने सामने वाले प्रत्याशी सपा नेता को कराया गिरफ्तार
मेरापुर फर्रुखाबाद । सपा नेता व राजेपुर ब्लाक प्रमुख एवं नवाबगंज तृतीय वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी उम्मीदवार सुबोध यादव ने पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया कि मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खरा निवासी महाराम की जहरीली शराब के सेवन से मौत हो गई है
और उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। जहरीली शराब नवाबगंज वार्ड नंबर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी उम्मीदवार मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बीरबल निवासी पुष्पेंद्र उर्फ सीटू यादव द्वारा होली पर जहरीली शराब बाटी गई थी।
इसी के सेवन से उपरोक्त वृद्ध की मौत हुई है वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसी सूचना पर पुलिस सीटू यादव को पूछताछ के लिए थाने ले आई थाने पहुंचते ही सीटू यादव के समर्थकों की भीड़ लग गई समर्थक सीटू यादव को अपने साथ ले जाने की जिद्द पर अड़े रहे। पुलिस ने 2:30 बजे के बाद सपा नेता सचिन यादव उर्फ लव की सुपुर्दगी में सीटू यादव को दे दिया।
सीटू के छूटने के बाद थाने के गेट के सामने सीटू के समर्थकों ने जमकर सीटू भैया जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थक सीटू यादव को अपने साथ ले गये। आपको बता दें कि सीटू यादव एवं राजेपुर ब्लाक प्रमुख डा. सुबोध यादव नवाबगंज वार्ड नंबर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु के भावी प्रत्याशी हैं।
मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने सूचना देने वाले सपा नेता का बिना नाम लिए बताया कि वोटरों को शराब बांटे जाने की सूचना पर सीटू यादव को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था उन पर पूछताछ में कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट