TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शातिर युवक पुलिस हिरासत से भागा : पुलिस पर होगी रिपोर्ट, कई तमंचाधारी गिरफ्तार

फर्रूखाबाद। नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार शातिर युवक शिवाजी अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही है। थाने के दरोगा इन्द्रजीत व सोमवीर बीती मध्य रात हथियापुर रेलवे क्रासिंग के पास गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस को अदिउली गांव से बाजार की ओर 2 व्यक्तियों के नशीले पाउडर सहित जाने की सूचना मिली। पुलिस ने हथियापुर में कबीर की गोदाम के निकट घेराबंदी कर ग्राम अदिउली निवासी शिवाजी पुत्र रामसिंह एवं सौरभ पुत्र सुखवीर को पकड लिया।

पुलिस को तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास 200-200 ग्राम नशीला पाउडर मिला। थाने के कई पुलिस वाले शिवाजी व सौरभ का डाक्टरी परीक्षण करवाने लिंजीगंज अस्पताल ले गये थे। वही से शातिर शिवाजी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने शिवाजी की तलाश में उसके घर पर आदि कई ठिकानों पर छापा मारा। पुलिस ने दबाब बनाने के लिये शिवाजी के परिवार की 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है।

परिवार की कई महिलाये शिवाजी की गिरफ्तारी का विरोध करने थाने गई थी। थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को डाक्टरी परीक्षण के लिये कई पुलिस कर्मी लिंजीगंज अस्पताल गये थे। वही से शिवाजी पुलिस को चकमा देकर भाग गया, जिसको तलाश किया जा रहा है। लापरवाही वरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कोतवाली फर्रूखाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी। श्री शर्मा ने बताया कि शिवाजी व सौरभ ही परसो रात टैंपों से नेकपुर बाजार में चोरी करने गये थे, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे। युवकों को दुकानों में कोई माल नही मिला था।

तमंचाधारी गिरफ्तार

बजरिया चौकी इंचार्ज सुनील कुमार यादव ने मोहल्ला गुदडी निवासी तालिव को चिलसरा रोड शराब ठेके पास 315 बोर तमंचा व 2 कारतूसों सहित गिरफ्तार किया।

नखास चौकी इंचार्ज शंकरानंद ने मोहल्ला जटवारा कदीम सुनार गली निवासी दूधिया जीतू यादव पुत्र राकेश को 315 बोर तमंचा व 2 कारतूसों सहित पकड लिया।

थाना राजेपुर पुलिस ने ग्राम सीढेचकरपुर निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 ब्रजनंदन को 315 बोर तमंचा व 2 कारतूसों सहित गिरफ्तार किया। टॉपटेन हिस्ट्रीसीटर भूपेन्द्र जिला बदर अपराधी है।

ब्यूरो रिपोर्ट बशारत की रिपोर्ट