TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आज सेक्टर में लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से unit-1 की ब्रांच के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया

चंडीगढ़ । आज सेक्टर सतारा में लीआफी (लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) की चंडीगढ़ टीम की तरफ से जीवनदीप बिल्डिंग के बाहर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। 

जिसके तहत एलआईसी के एजेंट की तरफ से आज के दिन के लिए सभी कामों को रद्द किया गया, ना ही कोई किस्त जमा की गई और ना ही कोई नया बीमा किया गया और आज के इस रोष प्रदर्शन के दिन को एजेंट्स रेस्ट डे का नाम दिया गया। आज के इस प्रदर्शन में एजेंट की तरफ से कई मुद्दों को उठाया गया।

जैसे कि सबसे पहले जीएसटी का मुद्दा क्योंकि इंश्योरेंस एक ऐसी चीज है जिसके ऊपर जीएसटी नहीं लगनी चाहिए जितने भी एलआईसी के ग्राहक हैं वह अपना बीमा करने की किश्त एलआईसी को देते हैं और इस बीमे की किश्त के ऊपर जीएसटी का कोई प्रावधान नहीं होना चाहिए इसके साथ ही अगर किसी की किस्त लेट हो जाती है तो उसकी लेट फीस के ऊपर भी जीएसटी लगती है जो कि सरासर गलत है, दूसरा मुद्दा बोनस का है कि जो एलआईसी के ग्राहक अपना जीवन बीमा करवाते हैं उनको जो बोनस रेट पहले मिल रहा था उसके बिल्कुल उलट अब बोनस उनका बिल्कुल कम होता जा रहा है जो कि सरासर गलत है क्योंकि एलआईसी बहुत ही मुनाफे में है तो ग्राहक को मुनाफे में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, तीसरा मुद्दा ऑनलाइन बीमा बेचने और डायरेक्ट मार्केटिंग का है जो कि सरासर गलत है क्योंकि एलआईसी को बनाने में एजेंट का अहम रोल रहा है उनकी मेहनत है जिसे अब एलआईसी मैनेजमेंट और सरकार बिल्कुल अनदेखा करके ऑनलाइन बीमा बेचने का प्रावधान कर रही है, चौथा मुद्दा एलआईसी के आईपीओ का है 

जब के एलआईसी की कंडीशन बहुत ही अच्छी है एलआईसी को आईपीओ में डालने की सरकार को या एलआईसी मैनेजमेंट को कोई जरूरत नहीं है, इसके अलावा भी और कई मुद्दों पर एलआईसी के एजेंट ने चर्चा की है। इस धरना प्रदर्शन में लियाफी के प्रेसिडेंट आरके अरोड़ा जी, जनरल सेक्रेटरी नसरत खान, कैशियर अनिल कुमार छाबड़ा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अवतार सिंह महत्व पुरी जी संजीव कुमार शर्मा, सुनील कुमार, बीना, सुनीता नेगी, लखन पाल, चंदन सिंह नेगी, और लियाफी की पूरी टीम उपस्थित रहे।

जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़