TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अवैध खनन का अज्ञात में मुकदमा दर्ज

 मेरापुर फर्रुखाबाद । शिकायतकर्ता  की सूचना पर खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अवैध खनन कर लेने का मेरापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

खनन निरीक्षक द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि संकिसा मौजा के गाटा संख्या 1320 वाले खेत से 512 घनमीटर अवैध खनन हुआ है 

उपरोक्त गाटा संख्या की जमीन संकिसा निवासी अहिवरन कठेरिया, राम प्रकाश कठेरिया ,राजा राम, नरेश चंद्र आदि के नाम संक्रमणीय भूमिधर के रूप में अंकित है। 

उपरोक्त भूमि स्वामियों को नहीं मालूम है कि अवैध खनन करने वाले मिट्टी कहां ले गए हैं। 

और कहा गया है कि संकिसा निवासी शिकायतकर्ता ललित कुमार दीक्षित ने शिकायत की है कि मिट्टी निजी निर्माणाधीन मंदिर में डाली गई है। 

जिस खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने से नुकसान होने की बात कही गई है वह खेत शिकायतकर्ता का नहीं है।


मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार ने बताया कि खनन                  निरीक्षक की तहरीर पर अवैध खनन का अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट