बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कार्मियों ने हड़ताल कर किया जोरदार प्रदर्शन
फर्रूखाबाद। देश व्यापी बैंक कार्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन आज जिले में सभी बैंकों में ताला बंदी रहने से करीब 20 करोड़ रूपये का लेन-देन प्रभावित हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में बैंकों से धन का लेन-देन करने आये उपभोक्ताओं को बैंक में तालाबंदी होने पर निराश होकर अपने-अपने घरों को वापस लौटना पड़ा।
यहां बैंक हड़तालियों के प्रवक्ता स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, स्टाफ एसोसिएशन, कानपुर परिक्षेत्र के नेता बी0के0 अवस्थी ने बताया कि बैंकों के निजीकरण के विरोध में कल 16 मार्च को भी सभी बैंकों में हड़ताल रहेगी और कर्मचारी ताजाबंदी करके फतेहगढ़ बैंक ऑफ इण्डिया गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि फर्रूखाबाद जिले के सभी बैंकों की करीब 135 बैंक शाखाओं में पूर्ण तालाबंदी रही और कोई कामकाज किसी भी बैंक में नहीं हुआ। उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार की मंशा बैंकों के प्रति साफ नहीं है ऐसे में बैंक इमप्लाइज आर-पार की लड़ाई करने को तैयार हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़