TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कार्मियों ने हड़ताल कर किया जोरदार प्रदर्शन

फर्रूखाबाद। देश व्यापी बैंक कार्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन आज जिले में सभी बैंकों में ताला बंदी रहने से करीब 20 करोड़ रूपये का लेन-देन प्रभावित हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में बैंकों से धन का लेन-देन करने आये उपभोक्ताओं को बैंक में तालाबंदी होने पर निराश होकर अपने-अपने घरों को वापस लौटना पड़ा।


यूपी बैंक के इमप्लाइज यूनियन फर्रूखाबाद के जिला सचिव केदार शाह ने बताया कि जिले में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक आदि सभी बैंकों के करीब 500 कार्मियों एवं अधिकारियों ने आज बैंकों के निजीकरण के विरोध में अपनी सभी बैंकों के शाखाओं में पूर्ण तालाबंदी रखी। फर्रूखाबाद शहर के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैन ब्रांच के सामने सैकड़ों की संख्या में हड़ताली बैंक कार्मियों ने बैंक निजीकरण के विरोध में प्रदेर्शन किया। इसके बाद यह हड़ताली कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन बैनर तले करीब 11ः15 बजे रेलवे रोड से चौक बाजार होते हुये लालगेट, रोडवेज बस अड्डा और बाद में आइटीआई चौराहा एक्सिस बैंक कार्यालय तक जोरदार जुलूस निकालते हुये वित्तमंत्री मुर्दाबाद, हम बैंक न खोलेंगे तो बैंक में उल्लू बोलेंगे, हमारी मांगे पूरी हो आदि जैसी नारेबाजी कर रहे थे।

यहां बैंक हड़तालियों के प्रवक्ता स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, स्टाफ एसोसिएशन, कानपुर परिक्षेत्र के नेता बी0के0 अवस्थी ने बताया कि बैंकों के निजीकरण के विरोध में कल 16 मार्च को भी सभी बैंकों में हड़ताल रहेगी और कर्मचारी ताजाबंदी करके फतेहगढ़ बैंक ऑफ इण्डिया गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि फर्रूखाबाद जिले के सभी बैंकों की करीब 135 बैंक शाखाओं में पूर्ण तालाबंदी रही और कोई कामकाज किसी भी बैंक में नहीं हुआ। उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार की मंशा बैंकों के प्रति साफ नहीं है ऐसे में बैंक इमप्लाइज आर-पार की लड़ाई करने को तैयार हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़