असपा के स्थापन दिवस पर मनाया मान्यवर साहब (कांशीराम) का जन्मदिन मानकर काटा केक
फ़र्रूख़ाबाद। आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के स्थापन दिवस के मौके पर अम्वेडकर विहार स्थित चिलौली कायमगंज में मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया।
असपा पूर्व जिलाध्यक्ष फ़रियाब खान ने मान्यवर साहब ने समाज को नई दिशा देने का काम किया है समाज हमेशा उनको याद रखेगा।
भीम आर्मी फ़र्रूख़ाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष आशुतोष कठेरिया ने कहा मान्यवर साहब की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे है।
आज पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी को आगामी वक़्त में मज़बूती देने का काम करेंगे।
इस मौके पर,जिला महासचिव अनवर ज़मा खान,कायमगंज नगर अध्यक्ष राजा बाल्मीक,तहसील अध्यक्ष रजनेश गौतम,कम्पिल नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,दिनेश बाल्मीकि,शमशाबाद ब्लॉक प्रभारी शादाब खान,वरिष्ठ कार्यकर्ता रुषद खान,अजय बाल्मीकि,एव दो समस्त आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष-ओ उल्लास के साथ स्थापन दिवस एवं मान्यवर साहब कांशीराम का जन्मदिन मनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट बसारत की रिपोर्ट