जानी-मानी सोशल एक्टिविस्ट हरविंदर कौर ढिल्लो जी को खुशी उन्नति केंद्र संस्था हरियाणा में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष चुना गया
हरियाणा । जानी-मानी सोशल एक्टिविस्ट हरविंदर कौर ढिल्लो जी को खुशी उन्नति केंद्र संस्था हरियाणा में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष चुना गया
खुशी उन्नति केंद्र के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव चौधरी जी की अध्यक्षता में हरविंदर कौर ढिल्लो जी को खुशी उन्नति केंद्र संस्था हरियाणा में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। हरविंदर कौर ढिल्लों जी पहले ही जानी-मानी सोशल एक्टिविस्ट हैं वह सोशल वर्क में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। हरविंदर कौर जी ने खुशी उन्नति केंद्र की पूरी टीम का दिल से धन्यवाद किया और उन्होंने यह भी कहा कि वह पूरे तन मन धन से संस्था संस्था के कामों को आगे बढ़ाएंगी।
खुशी उन्नति केंद्र संस्था 10 देशों में तथा 9 राज्यों में काम कर रही है संस्था अभी तक हजारों बच्चों को भीख मांगने से हटाकर पढ़ाई से जोड़ चुकी है साथ ही संस्था सरकारी स्कूलों को हाईटेक करने पर भी काम कर रही है। इस मौके पर संस्था के प्रेसिडेंट और फाउंडर गौरव चौधरी, उमा पराशर जी, सारिका जी, दीक्षा, अभिषेक, कशिश और लखविंदर सिंह जी उपस्थित रहे।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़