TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

झाड़ियों में बेहोश अवस्था में पड़ी मिली अज्ञात युवती

मेरापुर फर्रुखाबाद । झाड़ियों में विहोश अवस्था में एक अज्ञात युवती पड़ी मिली। 

विहोश अज्ञात युवती को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रुखैया खालिकदादपुर गौसदन के पास झाडियों में अज्ञात युवती को बेहोश अवस्था में पड़ा देखा गया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया।

मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंन्द कुमार ने बताया कि इस घटना की मुझे जानकारी नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट