छात्रा ने फांसी लगाई मौत मचा कोहराम
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाने के गांव मुरलीधर भेंटा निवासी नवाब सिंह राजपूत की पुत्री संध्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संध्या सीपी विद्यालय में कक्षा ग्यारह की छात्रा थी। सौतेले भाई विवेक राजपूत ने बताया की बीते दिन संध्या स्कूल गई थी जब वह स्कूल से वापस घर लौटी तो परिवारिक समस्या को लेकर संध्या का बहन व भाइयों में विवाद हो गया। रोज की तरह संध्या बीती रात चारपाई पर सोई थी परिजनों ने बताया कि संध्या सुबह चारपाई पर मृत मिली।
चर्चा है कि संध्या ने पडो़सी होतेलाल की चौपाल में बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होते लाल के परिजनों ने शनिवार की सुबह चार बजे अपनी चौपाल पर संध्या का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा और इसकी जानकारी संध्या के परिजनों को दी। परिजन संध्या के शव को घर ले गए और पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का गंगा पर दाह संस्कार कर दिया। संध्या की मां कपूरा देवी क तीन पुत्रियां और 2 पुत्र हुए संध्या सबसे छोटी थी। वर्षो पूर्व कपूरा देवी ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर ली थी। संध्या की सौतेली से तीन पुत्र और दो पुत्रियां हुईं। मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेद्र कुमार ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में मुझे जानकारी नहीं मिली है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट