TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दीवाल तोड़ महिला के साथ की बदसलूकी

मेरापुर । थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी शारदा देवी ने गांव के ही आराम सिंह, कमलेश ,सर्वेस ,तारावती पत्नी आराम सिंह के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। 

दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक बिना किसी बजह के उपरोक्त अभियुक्तों ने मकान की दीवाल तोड़ दी।

 दीवाल तोड़े जाने का विरोध किया गया तो उपरोक्त अभियुक्तगणों ने शारदा के साथ गाली गलौज कर दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट