TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बिना विद्युत विभाग की सहमति के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर 11000 लाइन ठीक करते समय अज्ञात युवक गिरकर हुआ घायल

फर्रुखाबाद । थाना मऊदरवाजा क्षेत्र का मामला बड़ी वरॉन्न में  अज्ञात व्यक्ति बिना विद्युत विभाग की सहमति के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर 11000 लाइन ठीक करते समय  गिरकर  घायल हो गया।

ट्रांसफार्मर   से नीचे गिरा दिखा उसकी हालत नाजुक देखते हुए , उधर से गुजर रहे सोमबीर दरोगा थाना मऊ दरवाजा ने अपनी पर्सनल गाड़ी पर लेकर पहुंचे लोहिया अस्पताल उसको एडमिट कराया । सोमबीर दरोगा ने बताया अब हालत ठीक है । मैंने इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है । घायल व्यक्ति अभी तक अपना नाम व पता बताने से असमर्थ है ।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट