राजेपुर में विधायक सुशील शाक्य ने किया शिलान्यास, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से किया भव्य स्वागत
राजेपुर फर्रुखाबाद। कस्बे के डबरी मार्ग के निर्माण कार्य का बिधायक सुशील शाक्य ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से सड़कें लगभग सभी बनवा दी गई हैं ।
जो सड़कें खराब थी विगत 4 सालों में उन्हें शानदार मार्ग के रूप में विकसित कर दिया गया जिसके लिए करोड़ों रुपए का बजट सरकार ने किया है ।
उन्होंने कहा कि डबरी मार्ग का निर्माण 6 महीने में पूरा कराया जाएगा इसके अलावा यह मार्ग डबरी राजेपुर जैनापुर बकसेपुर महेशपुर व अन्य तमाम गांव के लोगों के लिए सुगमता प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था गांव गांव सरकार ने पहुंचाई है गंगा पार के राजेपुर में 132 सब स्टेशन बनने का प्रयास जारी है।
विधायक ने कांग्रेस सपा और बसपा को आड़े हाथों लेकर कहा कि सभी ने जनता के साथ धोखा किया है भाजपा जब से आई है तब से किसानों और आम जनता के लिए कार्य किया गया है इसलिए लोग बहकावे में ना आएं और आने वाली पंचायत चुनाव व 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को ही जिताएं।
इससे खुश होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुशील शाक्य का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। आतिशबाजी जली व जोर दार स्वागत किया इस अवसर पर विभनेश सिंह , रामतीर्थ कुशवाह ,प्रवल प्रताप ,मुनेश सक्सेना, ज्ञानेंद्र प्रताप, उमेश सिंह ,अजीत प्रधान, अशोक प्रधान , विवेक सिंह, सर्वेश कुशवाहा, रोहित कुशवाह आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां एक तरफ विधायक का स्वागत किया वहीं दूसरी तरफ निर्माण के लिए आई जेसीबी का भी पूजन किया गया। जिसकी लम्बाई 4 किलोमीटर व लागत 4 करोड़ 98 लाख है
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट