जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी डिग्री से नौकरी कर रही सहायक अध्यापिका को किया बर्खास्त
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने फर्जी डिग्री से नौकरी करने में प्राथमिक विद्यालय सरह प्रथम की सहायक अध्यापिका को बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया है। एसआईटी की तीसरी संशोधित सूची में शिक्षिका का नाम शामिल था।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मौधा निवासी पूनम राठौर की नियुक्ति वर्ष 2011 में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर हुई थी। फिर राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरह प्रथम में सहायक अध्यापक पद पर तैनाती हुई। नियुक्ति के समय पूनम ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की वर्ष 2004-05 की बीएड डिग्री लगाई थी।
विश्वविद्यालय की कई बीएड की डिग्री फर्जी होने के मामले की एसआइटी ने जांच की। इसमें पूनम राठौर की भी डिग्री फर्जी पाई गई। एसआईटी की रिपोर्ट पर बीएसए ने शिक्षिका को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया। जांच के बाद शिक्षिका की बीएड डिग्री फर्जी होने पर बर्खास्त कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर को शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट