कायमगंज चीनी मिल में जूस हीटर की पैकिंग फटने से 2 कर्मी गंभीर रूप से झुलसे
कायमगंज फर्रुखाबाद। कायमगंज चीनी मिल में आज सुबह हादसा हो जाने के कारण मनोज कुमार यादव व दीपक पाल मजदूर बुरी तरह झुलस गए।
चीनी मिल के अकाउंटेंट मेवा लाल पासी ने कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई बरियार निवासी 26 वर्षीय मनोज कुमार यादव पुत्र महेंद्र सिंह एवं ग्राम उलियापुर निवासी 30 वर्षीय दीपक पाल पुत्र रामवीर को गम्भीर अवस्था में लेकर सीएससी कायमगंज गए। डॉक्टर विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
अकाउंटेंट के साथ चीनी मिल के जीएम किशन लाल केमिस्ट अमित कुशवाह भी अस्पताल पहुंचे। बताया गया है कि चीनी मिल में पांच गन्ने जूस के हीटर लगे हैं जूस का टेंपरेचर करीब 105 डिग्री तक पहुंच जाता है। इसी टेंपरेचर को नियंत्रित करने के लिए मजदूर हीटर का बोल्ट खोल रहे थे बोल्ट टूट जाने से हीटर का हजारों लीटर गर्म जूस मजदूरों के शरीर पर गिरा। हादसा होते ही मिल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट